Home Blog एलन मस्क ने गंवाया नंबर वन अमीर का ताज,इस दिग्गज ने हासिल...

एलन मस्क ने गंवाया नंबर वन अमीर का ताज,इस दिग्गज ने हासिल की टॉप रैंकिंग

0

Elon Musk lost the crown of number one rich, this veteran achieved top ranking

दुनियाभर के अमीरों की लिस्ट में बड़ी उथल-पुथल देखने को मिली है. इस लिस्ट में एलन मस्क (Elon Musk) को बड़ा झटका लगा है. ब्लूमबर्ग के मुताबिक, एक्स और टेस्ला जैसी दिग्गज कंपनियों के मालिक एलन मस्क अब दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति नहीं रहे. पिछले 9 महीनों में पहली बार है, जब मस्क से यह खिताब छिन गया है. एलन मस्क का दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति का तमगा अब किसी और बिजनेसमैन के पास चला गया है. सोमवार को टेस्ला इंक के शेयरों में 7.2% की गिरावट के बाद एलन मस्क ने सबसे अमीर शख्स की पोजिशन ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स में खो दी.

RO NO - 12784/135  

टेस्ला के शेयर में गिरावट के चलते मस्क की नेटवर्थ में गिरावट आई है। उनकी जगह अब अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस ने ले ली है। मंगलवार सुबह अपडेट हुई ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के अनुसार, जेफ बेजोस 200 अरब डॉलर की नेटवर्थ (Jeff Bezos net worth) के साथ दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं। जबकि एलन मस्क 198 अरब डॉलर की नेटवर्थ (Elon Musk net worth) के साथ दूसरे स्थान पर हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here